- अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की अध्यक्षता में सोलर रूफ टाफ योजना की समीक्षा की गयी
- वाराणसी में अभी तक 664 उपभोक्ताओं द्वारा 27 मेगावाट क्षमता के रूफ टाफ इंस्टाल किये गये है
वाराणसी (सुरेश गांधी) अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में वाराणसी में हर घर सोलर रूफ टाफ योजना को बढावा देने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों तथा उनसे संबंधित विभिन्न वेंडरों, एसोसिएशन आदि को इसमें सम्मिलित करते हुए इस योजना को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि वाराणसी में अभी तक 664 उपभोक्ताओं द्वारा 27 मेगावाट क्षमता के रूफ टाफ इंस्टाल किये गये हैं। ऊर्जा सचिव द्वारा इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी को सोलर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि काशी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है यहां सोलराइज़ेशन को आगे बढ़ाने हेतु मिशन मोड में लगातार अभियान चलाना होगा। उन्होंने नेडा की वेबसाइट पर इस योजना को प्रचारित करने तथा प्रश्नों के उत्तर भी वहाँ देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी शिक्षण संस्थानों को कवर करते हुए आवासीय के साथ-साथ विभिन्न और भवनों को भी कवर करें। उन्होंने कहा कि केवल रिहायशी आवास पर ही फोकस न रहें। सचिव ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को भवनों के नक्शे पास करने के दौरान भी सोलर योजना के संबंध में एनओसी को देखने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने नगर निगम को निर्देशित करते हुए इस योजना के मार्फत सभी वार्डों में पार्षदों के साथ वार्ता करने तथा चिन्हित विभिन्न आठ वार्डों के जोनल अधिकारी, पार्षद आदि के साथ इस योजना को बढ़ावा देने हेतु कोऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को इस योजना को टार्गेट तय करते हुए प्रतिदिन की बढोत्तरी को रोजाना बेसिस पर जानकारी देने हेतु निर्देशित भी किया। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक 10 वार्डों पर सूर्य रथ चलाया जायेगा तथा सूर्य मित्र भी रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर को ट्रेनिंग देने, डोर टू डोर इस योजना हेतु पैम्फ़्लट् बटवाने आदि के संबंध में भी जानकारी दी गयी। बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार,नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला, बिजली विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
काशी में हर घर सोलर
प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल पोर्टल के उद्घाटन के बाद से ही हर घर सोलर रूफ टाफ के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा अनुदान दिये जा रहे है। मकसद है काशी के हर नागरिक को यह सुविधा मुहैया हो। किसी गांव में किसान का खेत खाली रह जाता है तो उसकी लगातार क्षती होती है। इस प्रकार अपने काशी शहर में 02 किलोवाट विद्युत उपभोक्ता की छत खाली है, तो उसकी लगभग 2000 रुपये प्रति माह की दर से क्षती हो रही है। इसलिये आपके एवं सभी पार्षद के सहयोग से हर घर सोलर स्थापित कर काशी वासियों को 03 किलोवाट तक भारत सरकार का अनुदान प्रति किलोवाट की दर से 14588 रुपयेएवं उप्र सरकार द्वारा अधिकतम 30000 रुपये प्राथमिकता पर दिया जायेगा। अगर उपभोक्ता को 02 किलोवाट तक का विद्युत कनेक्शन है तो कीमत लगभग 120000 रुपये नेशनल पोर्टल के रजिस्टर वैंण्डर को भुगतान करना होगा। उपभोक्ता के खाते में लगभग 30 दिन में डीबीटी के माध्यम से अनुदान प्राप्त हो जायेगा। इससे अधिक किवा के उपभोक्ता अनुदान आदि की विस्तृत जानकारी यूपीनेडा की वेबसाईट पर उपलब्ध है। संयंत्र की माड्यूल की गारंटी अवधि 25 वर्ष है। अतः उपभोक्ता की लागत लगभग 03 वर्ष में वापस हो जायेगी शेष 22 वर्षो तक सोलर रूफटाप संयंत्र लगभग 24000 रुपये प्रति वर्ष की दर से कुल 528000 रुपये का लाभ देगा। इस प्रकार काशी शहर को हरित ऊर्जा प्राप्त होने के साथ-साथ विद्युत कटौती व विद्युत संकट से हमेशा के लिये राहत होगी। उक्त को दृष्टिगत रखते हुये अनुरोध है कि अपने शहर काशी में कोई भी छत खाली नहीं रहे, जिससे हम सब मिल कर “हर घर सोलर अभियान“ को सफल बनायें। इसकी अधिक जानकारी के किये यूपीनेडा विकास भवन चतुर्थतल कमरा नं0 405 एवं 406 में मो0 नं0ः 9369672529, 9118861933, 9415609067 के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें