मधुबनी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन सरकार को गिराकर एनडीए के साथ सरकार बनाने पर राजद जिला इकाई मधुबनी ने घोर शब्दो में निंदा की है और इसे लोकतंत्र के साथ धोखा बताया है. राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनता इसका समय पर जवाब देगी. 17 माह का महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की तरक्की के लिए जो कार्य किया है वह सराहनीय है. जो 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, उस पर 17 माह में ही साढ़े चार लाख देने का कार्य पूरा कर इतिहास रच दिया है तेजस्वी यादव ने शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व और खेल विभाग में भारी संख्या में नौकरी देने का काम किया गया है. मर जाना कबूल, लेकिन अब बीजेपी के साथ वापस जाना कबूल नहीं ,'ऐसा दावा कुछ ही दिनों पहले करने वाले जदयू नेता नीतीश कुमार, जिस्मानी तौर पर बिना मरे ही, ज़मीर को मारकर, वापस बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में जा चुके हैं। इसके पहले,राजद से नाता तोड़कर एनडीए के पाले में जाने के लिए , राजद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर, महाकाय भ्रष्टाचारों के आरोपों से घिरे भाजपा के आला नेताओं से हाथ मिलाकर वे अपने हाथ गंदे कर चुके थे लेकिन फिर पलटी मारकर वे वापस राजद के साथ आ गए थे।अबकी बार उन्होंने राजद आलाकमान पर परिवारवाद का आरोप लगाकर, बिना तलाक लिए पत्नी का परित्याग कर देने वाले, बेऔलाद प्रधानमंत्री की पार्टी के परिवारवादी गृहमंत्री और अन्य अनेक परिवारवादी नेताओं के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में वापस जा चुके हैं। सिद्धांतविहीन राजनीति करने के हमाम में, वैसे राष्ट्रवादी होने का दम भरने वाली पार्टियों के नेता इन दिनों नंगे नजर आते हैं,लेकिन नीतीश कुमार की सिद्धांतविहीन राजनीति का नंगापन तो सबसे ज्यादा भद्दा दिखाई दे रहा है। की बुनियादी परिवर्तन की समतावादी लोकतांत्रिक भारतीय राजनीति के सपने को साकार करने का ख्याल अब सिर्फ एक खूबसूरत मृगमरीचिका ही है। नीतीश कुमार के इस पलटुमार राजनीति के न जाने और कितने चेहरे अभी देखना बाकी है।
मंगलवार, 30 जनवरी 2024

मधुबनी : राजद की जिला इकाई ने नीतीश की आलोचना की
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
Newer Article
मधुबनी : खादी मेला में मधुबनी चित्रकला का जलवा, दो दिनों में हुई 6 लाख से ऊपर की बिक्री
Older Article
बिहार : कहा था, लोकसभा चुनाव में नीतीश को नहीं आएंगी 5 सीटें, इसी डर से वो भाजपा में भागे
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें