पटना : आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा प्रभारी पदाधिकारियों की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

पटना : आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा प्रभारी पदाधिकारियों की घोषणा

Aam-admi-party-bihar
पटना, आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार में पार्टी के जनाधार को विस्तार देने के उद्देश्य से विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने राज्य को 11 जोन में बांटते हुए 11 जोन प्रभारी बनाए हैं, जबकि 38 जिलों के लिए जिला प्रभारी बनाए गए हैं. 181 विधानसभा गोबिंदपुर श्री विकास कुमार विधानसभा प्रभारी है. 182 विधानसभा हिसुआ श्री मनोज कुशवाहा विधानसभा प्रभारी है. 183 विधानसभा वारसलीगंज श्री स्वामीकांत कुमार विधानसभा प्रभारी है. 184 विधानसभा रजोली श्री अखिलेश कुमार विधानसभा प्रभारी है. 185 कोचाधामन विधानसभा श्री मो. शकील विधानसभा प्रभारी है. 186 किशनगंज विधानसभा श्री मो अशहर आलम विधानसभा प्रभारी है. 187 ठाकुरगंज विधानसभा श्री मो. नौशाद विधानसभा प्रभारी है. 188 बहादुरगंज विधानसभा श्री उस्मान गनी विधानसभा प्रभारी है. 189 भागलपुर विधानसभा श्री दिलीप जॉन, विधानसभा प्रभारी है. 190 नाथनगर विधानसभा श्री अप्पू खान विधानसभा प्रभारी है 191 सुल्तानगंज विधानसभा श्री बाबुल विवेक विधानसभा प्रभारी है.192 पीरपैंती विधानसभा श्री चंदन कुमार विधानसभा प्रभारी है.193 कहलगांव विधानसभा श्री चीकू रघुवंशी विधानसभा प्रभारी है.194 गोपालपुर विधानसभा श्री जयनंदन कुशवाहा विधानसभा प्रभारी है.195 बिहपुर विधानसभा श्री शिवम भारद्वाज विधानसभा प्रभारी है.196 कदवा विधानसभा श्री मांगन पासवान विधानसभा प्रभारी है. 197 मनिहारी विधानसभा श्री मोहम्मद मजहर विधानसभा प्रभारी है. 198 कटिहार विधानसभा श्री कुंदन सिंह विधानसभा प्रभारी है. 199 प्राणपुर विधानसभा बलरामपुर श्री महमूद आलम विधानसभा प्रभारी है.200 बलराम विधानसभा श्री मोहम्मद अरमान विधानसभा प्रभारी है. इस बात की जानकारी अजेश यादव प्रभारी, बिहार और अभिनव राय सह-प्रभारी, बिहार ने दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: