सीहोर : व्यसन एवं धूम्रपान निषेध हेतु शपथग्रहण करायी गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जनवरी 2024

सीहोर : व्यसन एवं धूम्रपान निषेध हेतु शपथग्रहण करायी गई

  • महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मनाया जा रहा मद्य निषेध सप्ताह

Adiction-oath-sehore
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संस्कार मंच के जिला उपाध्यक्ष सुमित भानू उपाध्याय, केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा, श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजली अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री उपाध्याय ने कहा कि गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए बढ़ती नशे की प्रवृति पर रोक लगाने व देश को नशामुक्त करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति से राष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है तथा देश की प्रगति एवं विकास पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने समाज को नशे की प्रवृति से बचाने के लिए आमजन को प्रयत्न करने चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्गों पर चलकर नशामुक्ति का संकल्प लेने एवं युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का आह्वान किया। जिसमें व्यसन एवं धूम्रपान निषेध हेतु शपथ ग्रहण करायी गई। संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मदिरा पान एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थ तथा द्रव्यों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए इनसे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना व नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करना है। मद्य निषेध संकल्प दिवस पर स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। इस अवसर पर सेमिनार, वर्कशाप, रैली, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, नाटक, गीत तथा नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: