सीहोर : विश्व हिन्दी दिवस पर गोष्ठी के साथ पौधा रोपण का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2024

सीहोर : विश्व हिन्दी दिवस पर गोष्ठी के साथ पौधा रोपण का आयोजन

Kavi-goshthi-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सोया चौपाल के समीपस्थ श्रीराधेश्याम विहार कालोनी के विशाल परिसर में बुधवार की सुबह विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर गोष्ठी के साथ पौधा रोपण का आयोजन किया गया।  बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच की ओर से कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी और मंच के संरक्षक सुमित भानु उपाध्याय ने मंडी थाना प्रभारी गिरीश दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, प्रवीण तिवारी, अलाउद्दीन खान, सेवा निवृत्त अर्मी के जवान शशी प्रकाश तिवारी, मोहन गोस्वामी और तुलसीराम परमार आदि का सम्मान किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी थाना प्रभारी श्री दुबे ने कहा कि दुनिया की सर्वाधिक बढ़ती भाषा हमारी हिन्दी है। जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।  इस दौरान मंच के संरक्षक श्री उपाध्याय ने कहा कि हिन्दी एक पूर्ण भाषा है। हिन्दी व्याकरण का कोई भी जानकार अन्य भाषा आसानी से सीख लेता है। सरकारी अधिकारियों द्वारा अंग्रेजी में लिखे आदेश के अनुवाद होने पर आमजन के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। साक्षर से निरक्षर तक प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति हिन्दी भाषा को आसानी से बोल-समझ लेता है। यही इस भाषा की पहचान भी है कि इसे बोलने और समझने में किसी को कोई परेशानी नहीं होती। आधा दर्जन से अधिक पौधों का किया रोपण बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच की ओर से सभी ने मंडी थाना प्रभारी श्री दुबे सहित अन्य का सम्मान करते हुए कालोनी परिसर में पौधा रोपण किया। इस मौके पर कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पौधे मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं। आज जिस तरह पर्यावरण प्रदूषण बढ़ाया जा रहा है, उससे आने वाले समय में संकट और बढ़ेगा। खुशहाल जीवन और आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण का व्रत हम सबकी जिम्मेदारी है। पौधों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा। पौधा रोपण को लेकर विठलेश सेवा समिति, जिला संस्कार मंच और सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा साल भर पौधा रोपण का सिलसिला चलता रहता है। इस मौके पर थाना प्रभारी श्री दुबे ने पौधे हम सभी के जीवन के लिए उपयोगी हैं। वे प्राण वायु से लेकर जीवन के रहन सहन में उपयोगी होते हैं। मंच द्वारा पौधरोपण अभियान की प्रसंशा करते हुए उपस्थित सभी को संकल्प के साथ अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का संकल्प दिलाया। कहा कि अधिकाधिक पौधरोपण कर हम पर्यावरण का बेहतर संरक्षण कर सकते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज की ओर से राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु, बृजेश पाराशर, मनोज दीक्षित मामा, सुनील दुबे, राजेश शर्मा, दीपक पुरोहित, राकेश शर्मा, यादव समाज की ओर से शुभम यादव आदि शामिल थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: