सीहोर : निपानिया में भारत संकल्प यात्रा पहुंची, विधायक सुदेश राय प्रमुख रूप से शामिल हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

सीहोर : निपानिया में भारत संकल्प यात्रा पहुंची, विधायक सुदेश राय प्रमुख रूप से शामिल हुए

  • उपस्थित ग्रामीणों से कहा 22 जनवरी को घर-घर दीप प्रज्जवलित कर भगवान राम का स्वागत करे

Bharat-sankalp-yatra-sehore
सीहोर। शुक्रवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा सीहोर जनपद पंचायत के निपानिया पहुंची। विधायक सुदेश राय प्रमुख रूप से या़त्रा में शामिल हुए और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। वहीं विधायक श्री राय ने सभी ग्रामीणों को अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान और प्राण-प्रतिष्ठान के लिए 22 जनवरी को घर-घर दीप प्रज्जवलित कर उत्साह मनाए जाने की अपील की। इस मौके पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री राय ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। इस दौरान विधायक श्री राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन-धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजनाए राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कर रही है। साथ की प्रदेश की डबल इंजन की सरकार डॉ मोहन यादव की सरकार भी विकास कार्यों को ओर तेजी से आगे बड़ा रही है। इस दौरान श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश चौधरी,जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र के जनपप्रनिधि उपसिथत रहे। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय को ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: