- सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाई
हरलाखी/मधुबनी, अयोध्या में भगवान श्रीराम का प्राणप्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के टीपीसी भवन में सीओ सौरभ कुमार व खिरहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को देखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण रखने के उद्देश्य से बैठक किया गया है। किसी प्रकार के धार्मिक भावना को भड़काने अथवा ठेस पहुंचाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गई है। वहीं खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई है। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। किसी भी सोशल साइट्स पर विधि व्यवस्था प्रभावित करने अथवा भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं धार्मिक विद्वेष फैलाना एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नही देने का अपील लोगों से की है। इस मौके पर विपुल कुमार ठाकुर, उमाकांत झा, सूर्यमोहन सिंह, प्रदीप चौधरी, रामजी राम, विजय मार्शल सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें