सीहोर : विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने सीएम मोहन यादव को सौंपा राम मंदिर का आमंत्रण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

सीहोर : विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने सीएम मोहन यादव को सौंपा राम मंदिर का आमंत्रण

Vhp-bajrang-dal-invite-cm-sehore
सीहोर। विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों विहिप, बजरंग दल की टोली के साथ अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चिंत्र एवं पत्रक का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में प्रांत के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुखिया को दिया गया। मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रांत टोली ने अयोध्या के पूजित अक्षत और श्रीराम मंदिर का चित्र दिया। इस अवसर पर प्रांत कार्याध्यक्ष केएल शर्मा, प्रांत मंत्री राजेश जैन, प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, ट्रस्टी मनोज शाही, प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा आदि शामिल थे।  विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि विश्व का सबसे बड़ा निमंत्रण अभियान एक जनवरी से शुरू हो गया है। इस अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न संगठभ्रों के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोहल्ला स्तर पर प्रत्येक हिन्दू परिवार में जाकर अक्षत एवं पत्रक देकर श्रीराम जन्म भूमि पर होने जा रही भगवान श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्इा का निमंत्रण दे रहे है साथ ही आगामी 22 जनवरी को मेरा घर-मेरी अयोध्या के स्वरूप में भव्य राम उत्सव मनाने का आग्रह किया जाएगा।  गत दिनों त्यागी बाबा आश्रम में विश्वहिन्दु परिषद बजरंग दल के द्वारा संतोंं ब्राहम्णों कथा वाचकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। प्राचीन श्री हंसदास मठ दशहरा वाला बाग के संत श्री हरि रामदास महाराज ने बैठक को संबोधित किया। उन्होने कहा की संतों ब्राहमणों के मार्गदर्शन में विधर्मियों से सनातन धर्मियों ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच सौ वर्ष तक संघर्ष किया। हमारे पूर्वजों ने धर्मांतरण स्वीकार नही किया और सात लाख पचास हजार से अधिक सनातन धर्मियों ने प्राणों की आहुति दे दी। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए मंदिरों के व्यवस्थाकों कथा वाचकों ब्राहमणजनों पुजारियों से अपने नगरों कस्बों गांवों के मंदिरों में निश्चित समय पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित करने एवं संपूर्ण हिन्दू समाज को इस महोत्सव में शामिल करने का आहवान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: