सीहोर। श्री राम नाम जप करने से मानव जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है। राम का नाम महामंत्र है। राम के नाम से ही सभी पाप, कष्ट, व दुख दूर हो जाते हैं। राम मर्यादा में सर्वोत्तम है। उक्त उद्गार समीपस्थ ग्राम मुंगावली में कथावाचक पंडित मनोज पाराशर द्वारा श्री राम कथा के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि राम नाम लेने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। कलियुग में महज प्रभु श्री राम चंद्र का नाम ही मनुष्य को दु:खों से छुटकारा दिला सकता है। मगर चिंता की बात है कि धन-दौलत कमाने की होड़ में मनुष्य व्यर्थ की भाग-दौड़ में तो लगा हुआ है, मगर उसके पास सिर्फ राम नाम जपने का ही समय नहीं है। जबकि भगवान श्री राम के जीवन और उनके चरित्र मानव जीवन के लिए अनुकरणीय है। रामचरितमानस में भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित हर एक पहलुओं को विस्तार से लिखा गया है। रामचरितमानस कथा के श्रवण करने वाले श्रद्धालुओ के सभी दुख व कष्ट दूर होते हैं। गांव में कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा में पंडित श्री मनोज पारासर को स्वामी विवेकानंद साहित्य एवं कालामंच सीहोर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कर धर्मरक्षक सम्मान पत्र भेंट किया। समिति के अध्यक्ष श्री रामबाबू सक्सेना एवं उनके साथीगण उपस्थित थे।
शनिवार, 6 जनवरी 2024
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : श्री राम नाम जप करने से मानव जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है : आचार्य मनोज पाराशर
सीहोर : श्री राम नाम जप करने से मानव जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है : आचार्य मनोज पाराशर
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें