सीहोर : ठेकेदार और लाईनमेन पर FIR के बाद परिजनों ने उठाई मजदूर की लाश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2024

सीहोर : ठेकेदार और लाईनमेन पर FIR के बाद परिजनों ने उठाई मजदूर की लाश

  • मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपये और सरकारी, नौकरी देने सहित घटना की मजिस्ट्रेट से जांच की मांग
  • संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ जिला सीहोर ने दिया मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

Labour-get-assurance-sehore
सीहोर। मजदूर की दर्दनाक मौत के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और लाईनमेन पर एफआइआर दर्ज होने के बाद शनिवार सुबह मियाखेडी नटेरन जिला विदिशा से पहुंचे मृतक मजदूर के परिजनों और संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ जिला सीहोर के पदाधिकारियों कार्यकर्ता पोस्टमार्टम रूप से मजदूर की लाश उठाने के लिए तैयार हुए। प्रशासन के द्वारा मृतक मजदूर के परिजनों को तत्कालिक रूप से बीस हजार रूपये की मदद उपलब्ध कराई गई। परिजनों और मजदूरों में घटना को लेकर फैले आक्रोश के मददेनजर मौके पर तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह,कोतवाली टीआई विकास खीची,पीडब्ल्यूडी एसडीओ,श्रम विभाग अधिकारी और विघुत वितरण कंपनी के अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव और जिला महामंत्री देवीराम जाटव द्वारा मृतक मजदूर रुपेश जाटव पिता हुकुम सिंह जाटव के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने एवं बिजली कार्य ठेकेदार अंकूर बघेल, ब्रजेश घाकड़ और लाईनमेन अर्जुन लोधी पर धारा 302 के तहत एफ आइआर दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह को ज्ञापन दिया गया।


संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव ने बताया की शहर के कोलीपुरा-झगरिया रोड पर पोल शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है शुक्रवार को पोल शिफ्टिंग के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर रुपेश जाटव पिता हुकुम सिंह जाटव की बिजली कार्य करते समय मौत हो गई थी। मजदूर की मौत के बाद ठेकेदार अंकूर बघेल, ब्रजेश घाकड़ और हादसे के समय मौके पर मौजूद बिजली कंपनी का लाइनमैन अर्जुन लोधी भाग गए थे। ठेकेदार के द्वारा बिजली बंद कराने के लिए परमिट नहीं लिया गया था। इस के बावजूद पोल शिफ्टिंग करने वाले ठेकेदार और लाईनमेन ने 11 केवी बिजली लाइन खंभे पर मजदूर रुपेश जाटव को चड़ा दिया था। बिजली लाइन अचानक चालू होने के कारण शाम करीब 4 बजे रूपेश जाटव को करंट लग गया मजदूर बिजली के खंभे पर तारों के बीच जलता हुआ दिखाई दिया। मजदूर की लाश लगभग दो घंटे तक बिजली के खंभे पर लटकी रही। ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतजाम के बिना उक्त खतरनाक कार्य मजदूरों से कराया जा रहा था इस कारण मजदूर की दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की रात मजदूर रुपेश जाटव के परिजन सीहोर पहुंच गए थे इधर संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ प्रदेश प्रभारी प्रवासी प्रदेश महासंघ लीलाकिशन वर्मा द्वारा मजदूर के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस के द्वारा बिजली कार्य ठेकेदार अंकूर बघेल, ब्रजेश घाकड़ और लाईनमेन अर्जुन लोधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: