वाराणसी : कमाने की गलाकाट प्रतियोगिता में एकेएमडी की सामाजिकता सराहनीय : टी राम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

वाराणसी : कमाने की गलाकाट प्रतियोगिता में एकेएमडी की सामाजिकता सराहनीय : टी राम

  • एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन ने 250 जरुरतमंद दिव्यांगजनों में कंबल बांटा
  • समाज के लोग जरूरतमंदों असहाय लोगों के लिए इस तरह के आयोजन करते हैं यह प्रेरणादायक है : ब्लाक प्रमुख अमित उपाध्याय
  • संस्थान का लक्ष्य है गरीबों और असहयों की सेवा करना : अशोक कुमार वर्मा

Varanasi-mla-t-ram
वाराणसी (सुरेश गांधी) एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन, अटेसुआ मुर्दहाबाजार के तत्वावधान में मंगलवार को 250 से अधिक जरुरतमंद दिव्यांगजनों में कंबल बांटा गया। इस अवसर पर कंबल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एवं अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने पैसा कमाने की इस गलाकाट प्रतियोगिता की दौर में एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन द्वारा जरुरतमंदों में कंबल वितरीत किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि एकेएमडी ने सामाजिकता की मिशाल पेश की है. उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करने वाले लोगों से ही समाज में मानवीय संवेदनाओं का सात्विक अस्तित्व बना हुआ है। विधायक ने कहा कि संस्कृति से संस्कार और संस्कारों से ही सामाजिकता का मार्ग प्रशस्त होता है। निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सच्ची सामाजिकता है। जब कोई सकारात्मक कार्य करता है तो उसका प्रभाव औरों पर भी पड़ता है। समाज की सेवा करने वाले लोगों से ही समाज में मानवीय संवेदनाओं का सात्विक अस्तित्व बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज का अंग हैं। इनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। दिव्यांग जन स्वयं को दिव्यांग समझकर हीन भावना का शिकार होने से बचे। दिव्यांग जन सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं व योजनाओं को लाभ उठाए। ब्लाक प्रमुख अमित उपाध्याय ने भी जरुरतमंद दिव्यांगजनों को कंबल वितरीत करते हुए एकेएमडी कॉलेज के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग जरूरतमंदों असहाय लोगों के लिए इस तरह के आयोजन करते हैं यह प्रेरणादायक है।


एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रबंधक एवं जौनपुर मडियाहू के उप संभागीय कृषि प्रसार के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने समारोह में आएं सभी अतिथियों एवं दिव्यांगजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संस्थान का लक्ष्य है गरीबों और असहयों की सेवा करना। इसी क्रम में आज हम सभी लोग विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया। आगे इस कार्यक्रम को विस्तार देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन पैसे के अभाव में दूसरों से मांग कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके मन मुताबिक सामान देकर रोजगार देने का कार्य करेंगे। दिव्यांगजनों की जो भी समस्याएं होगी संस्थान के द्वारा उनका निस्तारण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रवक्क्ता मालती देवी, प्रवक्ता अर्चना पटेल, अमरेश सिंह, अपूर्णा सिंह, डॉ गुलाबचंद मौर्य, जेपी सिंह कृषि वैज्ञानिक रांची, डॉ सीएस सिंह कृषि वैज्ञानिक लखनऊ, इंद्रजीत पटेल जेपी महिला महा विद्यालय, अवध नारायण एसएससी, डॉ रमाशंकर सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रामजीत यादव, एसबी एजुकेशन के डायरेक्टर आशुतोष आनंद, अभिषेक पटेल, रमेश पटेल, मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार,कृपा शंकर सिंह, बृजराज पटेल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रविशंकर सिंह ने किया। बता दें, एकेएमडी द्वारा अप्रत्याशित रूप से बढ़े शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए असहाय दिव्यांगजनों को कॉलेज परिसर में निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें पास पडोस के गांवों को चिन्हित कर 250 दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किया साथ ही कॉलेज के प्रबंधक द्वारा सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: