- एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन ने 250 जरुरतमंद दिव्यांगजनों में कंबल बांटा
- समाज के लोग जरूरतमंदों असहाय लोगों के लिए इस तरह के आयोजन करते हैं यह प्रेरणादायक है : ब्लाक प्रमुख अमित उपाध्याय
- संस्थान का लक्ष्य है गरीबों और असहयों की सेवा करना : अशोक कुमार वर्मा
एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रबंधक एवं जौनपुर मडियाहू के उप संभागीय कृषि प्रसार के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने समारोह में आएं सभी अतिथियों एवं दिव्यांगजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संस्थान का लक्ष्य है गरीबों और असहयों की सेवा करना। इसी क्रम में आज हम सभी लोग विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया। आगे इस कार्यक्रम को विस्तार देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन पैसे के अभाव में दूसरों से मांग कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके मन मुताबिक सामान देकर रोजगार देने का कार्य करेंगे। दिव्यांगजनों की जो भी समस्याएं होगी संस्थान के द्वारा उनका निस्तारण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रवक्क्ता मालती देवी, प्रवक्ता अर्चना पटेल, अमरेश सिंह, अपूर्णा सिंह, डॉ गुलाबचंद मौर्य, जेपी सिंह कृषि वैज्ञानिक रांची, डॉ सीएस सिंह कृषि वैज्ञानिक लखनऊ, इंद्रजीत पटेल जेपी महिला महा विद्यालय, अवध नारायण एसएससी, डॉ रमाशंकर सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रामजीत यादव, एसबी एजुकेशन के डायरेक्टर आशुतोष आनंद, अभिषेक पटेल, रमेश पटेल, मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार,कृपा शंकर सिंह, बृजराज पटेल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रविशंकर सिंह ने किया। बता दें, एकेएमडी द्वारा अप्रत्याशित रूप से बढ़े शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए असहाय दिव्यांगजनों को कॉलेज परिसर में निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें पास पडोस के गांवों को चिन्हित कर 250 दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किया साथ ही कॉलेज के प्रबंधक द्वारा सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें