सीहोर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम जी की मूर्ति स्थापना हो रही है। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा घर-घर जाकर उत्साह का वातावरण बनाए जाने के साथ ही एक पहल की जा रही है। नगर पालिका के समीपस्थ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आगामी 22 जनवरी को नगर क्षेत्र एवं आस-पास के जिन कार सेवकों ने अपना त्याग एवं बलिदान दिया है। उन सभी को सम्मानित किया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण सहित इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में दीप जलाने तक व्यापक तैयारियां की हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के अलावा पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कार सेवकों के घर-घर जाकर आमंत्रण का वितरण किया जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले इस सम्मान समारोह से पहले अयोध्या में होने वाले भव्य श्रीराम लला विराजमान और प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन का लाइव प्रसारण देखने के लिए मंदिर परिसर में बड़ी सी स्क्रीन लगाए जाने की व्यवस्था की। उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से भव्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
शनिवार, 20 जनवरी 2024
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल-कार सेवकों का किया जाएगा सम्मानित
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें