हाजीपुर : पुरोहिताभिषेक के शानदार 25 साल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

हाजीपुर : पुरोहिताभिषेक के शानदार 25 साल

Father-sayjee
हाजीपुर. मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्मप्रांतीय पुरोहित फादर साजी ऑगस्टीन थेंगम्पलिल है.केरल के इडुक्की जिले के मनकुवा में 25 अक्टूबर 1968 में जन्म लिए हैं.अभी 55 साल 2 माह 17 दिन के है.सांसारिक व धार्मिक शिक्षा में निपुण है. फादर साजी ने प्रारंभिक शिक्षा 1984 पैराथोड और मुरीकास्सेरी से खत्म की.स्कूली शिक्षा के बाद1985-87 पावनात्मा कॉलेज, मुरीकास्सेरी से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद 3 जुलाई 1987 से बिहार की ओर यात्रा प्रारंभ की.1987-90 माइनर सेमिनरी, मुजफ्फरपुर,1990-93 दर्शनशास्त्र एवं डिग्री अध्ययन (इलाहाबाद) और 1995-98 धर्मशास्त्र (पुणे), डायकोनेट करने के बाद पैतृक पैरिश मनकुवा में 1999 रेव जॉर्ज पुन्नाकोट्टिल,आरटी के द्वारा पुरोहित अभिषेक किया गया. एक पुरोहित का दायित्व फादर साजी ऑगस्टीन थेंगम्पलिल ने निभाने के लिए हाजीपुर,सेवा सदन मुजफ्फरपुर,खोरिया और मार्पा पल्ली में सेवा करने के बाद अब तिनकोनमा पल्ली में सेवारत है. इसके अलावे फादर साजी ऑगस्टीन थेंगम्पलिल ने विशेष अध्ययन भी किये हैं. इलाहाबाद में दर्शनशास्त्र अंग्रेजी हिंदी साहित्य में विश्वविद्यालय की डिग्री, इलाहाबाद में संगीत में डिग्री, सेंट में दर्शनशास्त्र बीपीएच। जोसेफ़ का इलाहाबाद, पुणे में धर्मशास्त्र,हिसार में इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, हिसार में मास कम्युनिकेशन में यूनिवर्सिटी मास्टर डिग्री, जेडी पुणे में व्यवस्थित धर्मशास्त्र में  मास्टर डिग्री.संगीत वाद्ययंत्र कलाकार (न्यूनतम 10 वाद्ययंत्र), संगीत लेखक संगीतकार और पेशेवर संगीत के लिए संयोजक आदि.

कोई टिप्पणी नहीं: