- मृतक मजदूर के परिजनों को एक करोड़ रूपये की मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भवन निर्माण अन्य संनिर्माण संघ ने की मांग
सीहोर। भवन निर्माण अन्य संनिर्माण अखिल भारतीय मजदूर संघ के द्वारा विधुत वितरण कंपनी और ठेकेदार लाईनमेन की लापरवाही के कारण शुक्रवार को बिलकिसगंज रोड स्थित निर्माणाधीन फोरलेन रोड पर बिजली के खम्बे पर बिजली का कार्य करते हुए मजदूर के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। दुर्घटना के शिकार हुए मियाखेडी नटेरन जिला विदिशा निवासी मजदूर रुपेश जाटव पिता हुकुम सिंह जाटव उम्र 26 साल के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने एवं बिजली कार्य ठेकेदार अंकूर बघेल, ब्रजेश घाकड़ और लाईनमेन अर्जून लोधी पर धारा 302 के तहत एफ आईआर दर्ज करने की मांग भवन निर्माण अन्य संनिर्माण अखिल भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव और जिला महामंत्री देवीराम जाटव मजदूर नेता विनीत दुबे एवं अनूप चौधरी के द्वारा की गई है। भवन निर्माण अन्य संनिर्माण अखिल भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव और जिला महामंत्री देवीराम जाटव के द्वारा मियाखेडी नटेरन से पहुंचे मृतक मजदूर के परिजनों की पूरी मदद की गई। मृतक मजदूर रुपेश जाटव का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सौपा जाएगा। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा गोलू जाटव पिता हुकुम सिह जाटव की सूचना पर मर्ग क्र. 0/24 धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध किया जाकर मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें