नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। श्री राम चरण पादुका यात्रा की शुरुआत बीते 15 जनवरी से चित्रकूट से योगीराज श्री भरत जी कुंड मंदिर से राम वन गमन पथ पर यह यात्रा शुरू की गई थी। उत्तर प्रदेश और भारत भक्ति संस्थान के सहयोग से यह यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा की मुहिम को और आगे रखते हुए वह श्री भरत कुंड मंदिर के व्यवस्थापक माननीय श्री संतोष तिवारी जीचरण पादुका लेकर महाराष्ट्र प्रांत पहुंचे थे जहां सिद्धिविनायक मंदिर और मां लक्ष्मी मंदिर में वह चरण पादुका पूजा अर्चना के लिए रखी गयी थी । वहां से यात्रा दिल्ली की तरफ आगमन हुई जो कि दिल्ली में आकर के मंदिरों में कार्यक्रम हुआ। इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर वन सनराइज अपार्टमेंट ज्वाला माता मंदिर से भव्य पादुका यात्रा निकाली गई। यह यात्रा द्वारका के सेक्टर में पालम होते हुए मंत्र मुक्त करते हुए बड़े सुंदर तरीके से यात्रा संपन्न हुई। इस यात्रा में सभी मंदिर कमेटी के लोग कई राम भक्त उपस्थित रहे। इस यात्रा की सबसे प्रमुख बात यह है कि यह वही चरण पादुका है जो भगवान श्री राम जी की चरण भगवान भारत लेकर के 14 वर्ष तक शासन करते रहे यह वही चरण पादुका है जो श्री भरत जी के भरत कुंड मंदिर से यहां पर लाई गई है। इस मौके पर सर्वश्री प्रकाश श्रीवास्तव, आरएल पांडे, धर्मेन्द्र शाह, पंडित दुर्गा प्रसाद (मंदिर मुख्य पुजारी), सी बी तिवारी, नवीन, राजेंद्र, मुकेश, नचिकेता, हीरा लाल, राजेश यादव समेत अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
बुधवार, 31 जनवरी 2024

श्रीराम चरण पादुका का दिल्ली के द्वारका में भव्य स्वागत
Tags
# देश
Share This
दिल्ली : 'चंदा बेड़नी’ के मंचन के साथ 20वें मेटा फेस्टिवल की शानदार शुरुआत
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025दिल्ली : यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी पत्रकारों का अवैध वसूली सिंडिकेट , पत्रकारों की साख दांव पर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें