राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर प्रखंड में मकर संक्रांति क़े शुभ अवसर पर स्वाधिनता सेनानी स्व. केदार नारायण गुप्ता एव उनकी पत्नी सीता देवी गुप्ता क़े पुण्यस्मृति पर केदार नारायण गुप्ता क़े आवास परिसर में मकर संक्रान्ति क़े दिन सोमवार को प्रखंड क्षेत्र गरीब-गुरबों, संत-महात्माओं क़े बीच मिथिला परम्परा अनुसार खिचड़ी, दही, चुरा, गुड़ आदि क़े साथ भोजन संग कम्बल दान एव नगद सौ रुपया वितरण किया गया। कम्बल वितरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, पूर्व विधायक प्रत्याशी राम इक़बाल पासवान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा,जिला महासचिव कपिलदेव झा,कांग्रेस वरिष्ठ नेता कंटीर झा,पूर्व पार्षद शुभंकर झा ने हाथों कम्बल विरतण किया गया। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने स्वाधिनता सेनानी स्व. केदार बाबू क़े परिवार से संबन्ध रहा है। जरूरतमंद लोगों क़े बीच कम्बल का विरतण किया गया है। आज शुभ कार्य किया गया है। केदार बाबू दोनों पुत्रों पप्पू कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता हैं, जो अमेरिका में रहते है। केदार नारायण गुप्ता एव उनकी पत्नी सीता देवी क़े पुण्य स्मृति में उनके आवास पर कम्बल दान एव नगद सौ रुपया दिया गया है, उन्होंने कहा सामाजिक सेवा का माध्यम है। मकर संक्रांति क़े अवसर पर शुभ काम की शुरुआत किया गया। समाज क़े वंचित लोगों क़े बिच ठंड से बचने क़े लिए 200 लोगों को गर्म कपड़ो विरतण करना पुण्य कार्य करने समान है। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व विधायक प्रत्याशी राम एकबाल पासवान, युवा कांग्रेस नेता अनुरंजन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कंटीर झा, समरजीत सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण साह देवू, गुलाब राय, संतोष कुमार रंजय, शिवचंद्र यादव महागठबंधन क़े कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
सोमवार, 15 जनवरी 2024
मधुबनी : जरूरतमंद लोगों क़े बीच गर्म कपड़ो एवं कम्बल का किया गया वितरण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें