जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ : श्री नितेश्वरानन्द शास्त्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ : श्री नितेश्वरानन्द शास्त्री

  • श्रीमद भागवत कथा का चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

Krishna-janmotsav
नई दिल्ली(अशोक कुमार निर्भय)। मादीपुर गांव की पक्की चौपाल में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के तीसरे दिन ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई। कथा वाचक श्री नितेश्वरानन्द शास्त्री (जनकपुर नेपाल) ने कहा कि मनुष्य को दिखावा न करते हुए भगवान को सच्चे हृदय से याद करना चाहिए। कथा व्यास श्री नितेश्वरानन्द शास्त्री  (जनकपुर नेपाल) ने ध्रुव भक्त की कथा के बाद भागवत सप्ताह को आगे बढ़ाते हुए श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा और उनकी लीलाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इसमें भक्ति गीतों व भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कथा के दौरान  कथा व्यास श्री नितेश्वरानन्द शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। इतना कहकर भगवान विष्णु अंतर्धान हो गए। इस प्रकार अपनी भक्ति से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर बालक ध्रुव संसार में अमर हो गया। इस मौके पर गीता सप्ताह के आयोजक छोटेलाल गोयल,हरिओम यादव,दविंद्र यादव,महेंद्र सिंह (मिल्क केक वाले) के साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मादीपुर गांव के अध्यक्ष रोहित यादव,महासचिव पत्रकार अशोक कुमार निर्भय,आर डब्ल्यू ए सदस्य सुनील यादव,मादीपुर सोसाइटी के प्रधान अनिल यादव,रमेश यादव,रामप्रकाश यादव,पंडित राजीव शर्मा,विपिन मल्होत्रा,धीरज मित्तल,विपिन मित्तल,विनोद ठाकुर,महेश प्रजापति,रोहित प्रजापति, मनोज गोयल समेत बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और सैंकड़ों श्रद्धालुगणों ने भगवान की भक्ति में लीन होकर भक्ति की अमृतवर्षा में डुबकी लगाई। 

कोई टिप्पणी नहीं: