मधुबनी : केटीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

मधुबनी : केटीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

  • उद्घाटन मैच में मनपौर की टीम ने त्योंथ को 40 रन से हराया
  • आज के मैन ऑफ द मैच बने मनपौर पंचायत के गोलू बने 

Ktcc-cricket-madhubani
बेनीपट्टी/मधुबनी, जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के पलटू लोरिक हाई स्कूल के मैदान पर केटीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. रविरंजन व अन्य अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ. रविरंजन ने आयोजन समिति को इस तरह के टूर्नामेंट आयोजन के लिए कहा कि युवाओं में खेल प्रतिभा को के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आवश्यक है। खेल का प्रारंभ बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविरंजन के द्वारा बल्लेबाजी व पैक्स अध्यक्ष विवेक राय द्वारा गेंदबाजी कर किया गया।


बताते चलें कि खनुआटोल क्रिकेट क्लब टी-20 क्रिकेट टूनामेंट में पंचायत स्थरीय कुल 8 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का प्रथम व उद्घाटन मैच मनपौर पंचायत और त्योंथ पंचायत के बीच खेला गया। त्योंथ पंचायत के टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मनपौर पंचायत के टीम ने 207 रन बनाया, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे त्योंथ पंचायत की पूरी टीम 17.5 ओवर में ऑल आउट होकर 168 रन ही जुटा पाए। इस तरह त्योंथ पंचायत की टीम 40 रन से पराजित हो गयी। वही आज के मैच के मैन ऑफ द मैच मनपौर पंचायत टीम के गोलू रहे, जो कि 47 बॉल में 127 रन की शानदार प्रदर्शन किया। वही गोलू ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। इस मौके पर बेनीपट्टी बीडीओ रविरंजन कुमार,पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि विवेक रॉय,चेयर मैन सिग्मा कोचिंग सेंटर सह किड्स प्ले स्कूल के जगन्नाथ महतो, श्री बालाजी ऑटो मोबाइल के चेयरमैन सूर्या किशोर लाल दास,जिला परिषद प्रतिनिधि बादल गुप्ता,पलटू लोरिक उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक मिलन शर्मा,छात्र युवा संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन एवं अन्य कई मौजूद थे। वहीं, आयोजन समिति के टूर्नामेंट संस्थापक सह सिग्मा कोचिंग के डाइरेक्टर रौशन कुमार महतो, अम्पायर धमेन्द्र कुमार,मदन मेहता,रवि कुमार, सोनू कुमार,सुजीत कुमार,रामअधीन मेहता,आकाश, उमेश,श्याम,चन्दन कॉमेंटेटर सुनील कुमार,सुजीत कुमार,मीडिया प्रभारी दीपक अकेला बिंदास व सैकड़ो दर्शक लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: