- प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संबधित अधिकारी त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें : डीएम
प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबधित मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समाजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए। शिकायत कर्त्ता सचिन कुमार प्रखण्ड- पंडौल ग्राम नरपति नगर (डीहटोल) के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने संबंधी मामला को लेकर शिकायत किया गया । प्रखण्ड~बाबूबरही ग्राम-पिरही के निवासी रिंकू देवी ऊर्फ टिंकू देवी के द्वारा निजी जमीन दखल कर लेने के संबंध में शिकायत किया। प्रखंड~बाबूबरही ग्राम ~दुदाही के निवासी देवेंद्र राय ने जमीन पर दखल कब्जा कर लेने से संबधित शिकायत किया गया। लौकही प्रखंड के धतापुर ग्राम के निवासी सोनम देवी ने बासगित पर्चा वाले जमीन पर कब्जा कर लेने के संबंध में शिकायत किया ।जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करे। उक्त अवसर पर डीडीसी विशाल राज , अपर समाहर्ता, नरेश झा सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें