पटना, 19 जनवरी, एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना द्वारा शुक्रवार (19.01.2024) को जे.डी. महिला कॉलेज, बेली रोड, पटना कॉलेज में सॉफ्ट टॉयस विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया, जो 30.नवंबर.2023 से दिनांक 11 जनवरी2024 तक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य, जिसका उद्देश्य, कॉलेज/ संस्था के छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता एवं स्वरोजगार हेतु कौशाल के विकास उत्पन करना है। इस कार्यक्रम का समापन कार्यालय के संयुक्त निदेशक सह कार्यालय प्रमुख सी एस एस राव, आई.ई.डी.एस. के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। मौके पर उन्होंने एमएसएमई की महत्ता पर ज़ोर देकर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रविकांत, सहायक निदेशक उषा तिवारी, सपना कुमारी, अंकेश कुमार एवं हिना रानी, सहायक प्रोफेसर, जे डी वोमेंस कॉलेज इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा प्रशिक्षण उपरांत अपना उद्यम स्थापित करने हेतु प्रतिभागियों का आवाहन किया और उन्हे कार्यालय द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन सहायक निदेशक रविकांत ने किया ।
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024
पटना : छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें