हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ मनोज अग्नि ने कहा कि आज हार्ट के केस बढ़ते जा रहे हैं। बीमार होने से पहले उसकी जांच जरूरी है। इसलिए इस सिलसिले में हम सभी को जागरूक करेंगे, जांच करेंगे और उनका उचित इलाज करवाएंगे। ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी ने कहा कि बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर के लिए मेरा पूरा सहयोग है। मैं डॉ धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार जी को इस फ्री मेडिकल कैम्प के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूँ, मुझे खुशी है कि मैं बॉलीवुड के लिए होने जा रहे महा आरोग्य शिविर का हिस्सा हूँ। प्रोड्यूसर डायरेक्टर और ऎक्टर धीरज कुमार ने फ़िल्म, टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम टेक्नीशियन, मीडिया, उनकी फैमिली के लिए इस तरह के इतने बड़े फ्री मेडिकल कैम्प के तीसरी बार होने पर डॉक्टर 365 के डॉ धर्मेंद्र कुमार की इस पहल को जागरूकता अभियान का नाम दिया। मैं सभी से अपील करूंगा कि तमाम लोग इस महा आरोग्य शिविर का लाभ लें। रोट्री क्लब से जुड़े हरीश चोकसी ने बताया कि वह आठ साल से डॉ धर्मेंद्र कुमार से जुड़े हुए हैं और उनकी ओर से भी इस महा आरोग्य शिविर के लिए पूरा सहयोग रहेगा। डॉ 365 के अलावा इस महा आरोग्य शिविर के आयोजन में मुक्ति फाउंडेशन, ब्राइट आउटडोर मीडिया, संगीता तिवारी ट्रस्ट, पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141, यूएफओ, एफडब्लूआईसीई, 92.7 बिग एफ एम, एसएसएफ प्लास्टिक और हिंदुजा ग्रुप का भी सहयोग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें