सीहोर : पंडित प्रदीप मिश्रा व राजस्व मंत्री श्री वर्मा शामिल होगें जिला संस्कृत सम्मेलन में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

सीहोर : पंडित प्रदीप मिश्रा व राजस्व मंत्री श्री वर्मा शामिल होगें जिला संस्कृत सम्मेलन में

Sanskrit-bharti-sehore
सीहोर। संस्कृतभारती जिला सीहोर मध्यभारत प्रत्येक तीन वर्ष मैं  जिला स्तरीय  संस्कृत सम्मेलन का  आयोजन करता है। इस परिप्रेक्ष्य  में संस्कृत भारती जिला सीहोर द्वारा   सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे स्थानीय शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल नाका  सीहोर में आयोजित करने जा रहा है। जनपद सम्मेलन में सारस्वत अतिथि के रूप में भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी शामिल होगें। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन , अतिथि के रूप में सुदेश राय विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस शामिल होंगे। जबकि पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे  जिला अध्यक्ष संस्कृतभारती , नगर पुरोहित श्री गणेश मंदिर जनपद सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर जागेश्वर पटेल प्रांत संगठन मंत्री संस्कृत भारती मध्य भारत जनपद सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी एवम संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी लगाई जाएगी। संस्कृतभारती ने    संस्कृत भाषा के क्षेत्र में कार्य करने वाले एवं सभी अनुरागियों  सहित सभी जिले के पुजारीयों से जनपद सम्मेलन में सम्मिलित होने  का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: