- फोकल शिक्षकों ने शीत लहर के खतरे एवं बचाव के बारे में दी जानकारी
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय यदुपट्टी राधेपुरा, बरहा, मध्य विद्यालय परसौनी, प्राथमिक विद्यालय हिंदी, मध्य विद्यालय हीरोपट्टी, मध्य विद्यालय मुरलियाचक, दूलहा, घेपुरा, ईटहर, छोरहिया, खंगरैठा, दुरजौलिया,बिस्फी, नरसाम हाट सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर फोकल शिक्षकों ने शीत लहर के खतरे एवं बचाव के बारे में जानकारी दी। ठंड लगने पर व्यक्ति के अंग का सुन परना, अत्यधिक कप कपी या ठिठुरन होना, बार-बार जी मिचलाना या उल्टी होना, बेहोशी की स्थिति आना, बेहोश हो जाना इसे सुरक्षित रहें और सावधान रहें। वहीं बचाव को लेकर ऊनी बस्ञ एवं ढंककर कपड़े पहने एवं पूरे शरीर को ढक कर रखना, घर से बाहर जाते समय अपने सर, चेहरे, हाथ, पैर को भी गर्म कपड़े से ढकने की जानकारी दी। वहीं शरीर में गर्मी को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेज पदार्थ का सेवन करने को कहा, रात को कंबल रजाई ओढ़नी कि सलाह दी। इस मौके पर विद्यालय प्रधान हरिशंकर प्रसाद दास,अशोक साफी, विनोद कुमार झा, विकास ठाकुर, नंदकिशोर झा पुनीता कुमारी, राजेश कुमार झा, विणा कुमारी, उषा कुमारी, मनोज कुमार, पवन कुमार, हेमंत कुमार समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें