सीहोर : स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

सीहोर : स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन

Tribute-vivekanand-srhore
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती  पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धा भक्ति सेवा समिति और केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार को युवाओं को अपने अंदर शामिल करने की आवश्यकता है, अगर युवा स्वामी विवेकानंद के विचार को धारण कर लेता है तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब पहली बार शिकागो सम्मलेन में गए तो उन्होंने संबोधन की शुरुआत मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों से किया, जिससे पूरा हॉल स्तब्ध रह गया। आज की पीढ़ी ही भविष्य का निर्माण कर सकती है, जरूरी है स्वामी जी के विचारों को अधिक से अधिक युवा अपने अंदर आत्मसात करें। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के प्रभारी नटवर सिंह ने कहा कि भारत का युवा स्वामी जी के विचारों से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी विचारों से जुड़ा होना चाहिए। जब युवा आधुनिकता के साथ अपने ग्रंथों से दूर हुए, तब भारतीय संस्कृति का क्षय हुआ है। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती सेवा सप्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान युवाओं ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती पूजन किया और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारकर आगे बढ़कर समाज मे परिवर्तन की दिशा कार्य करने का आह्वान किया है। केन्द्र के प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को युवा  सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड नाटक सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: