जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के उच्च विद्यालय के मैदान में जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता नौ दिवसीय है, जिसमे आज तीसरे दिन मधुबनी सदर और झंझारपुर के बीच मैच खेला गया। आज के मैच का उद्घाटन झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जदयू के युवा जिला अध्यक्ष हीरा मांझी, पूर्व सैनिक बब्लू गुप्ता एवं पवन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें झंझारपुर टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और झंझारपुर टीम ने 15 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। फिर लंच के बाद मधुबनी सदर टीम ने बैटिंग कर 16 ओवर में 93 से अधिक रन बना लिए। आज के मैच के विजेता मधुबनी सदर टीम बने। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह ने किया। इस मौके पर सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। इस मौके पर जदयू युवा जिलाध्यक्ष हीरा मांझी ने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन होने से खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वही इस मौके पर जयनगर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच बेनीपट्टी के टीम नरेश साहनी को दिया गया। इस मौके पर राज कुमार साह, रंजीत पासवान, प्रेम गुप्ता, गुलाब साह, प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य कई मौजूद थे। मैच को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
रविवार, 14 जनवरी 2024
मधुबनी : आयोजित टूर्नामेंट मैच के तीसरे दिन मधुबनी सदर ने झंझारपुर को हराया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें