मधुबनी : आयुष आनन्द का बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जिले में हर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

मधुबनी : आयुष आनन्द का बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जिले में हर्ष

  • आयुष आनन्द बिहार अंडर 16 व बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं।
  • कर्नल सी के नायडू बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम का पहला चार दिवसीय मैच 7 - 10 दिसम्बर तक इन्दौर में बिहार वनाम मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।

Madhubani-ayush-anand-srlected-for-bihar-u-23
मधुबनी,  जिले का लाल ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी आयुष आनन्द का कर्नल सी के नायडू बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।चयन होने से खेल जगत व क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि आयुष आनन्द मूल रूप से जे एन कॉलेज लहेरियागंज निवासी पूर्व क्रिकेटर व मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा का पुत्र है , जो बिहार अंडर 16 व बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम का कप्तान रह चुका है। आयुष आनन्द वेहतरीन ऑल राउंडर है , जो दायें हाथ से वेहतरीन बल्लेबाजी व दायें हाथ से वेहतरीन तेज गेंदबाजी करता है। वर्तमान में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के टाऊन क्रिकेट क्लब व मधुबनी जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टीम के कप्तान भी है। संयोजक कालीचरण ने बताया कि आयुष आनन्द पिछले सत्र में बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान रहते हुए चंडीगढ़ में शतक जमाया था। 


आयुष आनन्द फिलहाल पटना में बिहार के सबसे अच्छे जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच मनीष ओझा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आयुष आनन्द का क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष ओझा ने बताया कि आयुष आनन्द वहुमुखी प्रतिभा के वेहतरीन ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो बहुत जल्द रणजी ट्रॉफी खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए दरवाजा खट खटायेंगें । आयुष आनन्द के कर्नल सी के नायडू बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर के रूप में चयन होने पर राज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण,  चंदेश्वर मिश्रा, पवन कुमार झा, सोहन झा, संजीब झा, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, बेचन चौपाल, मुराद खान, अजय कुमार झा, ललित झा, श्रवण झा, दिलीप सिंह, संजय चौधरी, चन्दन कुमार ,मिहिर झा, अर्जुन सिंह, संजीब सिंह, अमर कुमार, आलोक तिवारी, जितेन्द्र किशोर, राहुल मेहता, अनिल कुमार , क्रिकेटर निशा भारती, दिव्या भारती सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं , बधाई और आशीर्वाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: