- प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर माधव आश्रम में हई पत्रकार वार्ता
प्रांत कार्यंकारी अध्यक्ष के एल शर्मां ने कहा कि आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा। आप भी प्राण- प्रतिष्ठा अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के रामभक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीतज़्न करें, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाऐंं जाएंगे। शंखध्वनि, घंटानाद, आरती करें, प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहेंगे। अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करेंगे। इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं। सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे, वातावरण सर्वत्र सात्विक एवं राममय हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा,प्रांत संयोजक सुनील सुडेले,प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास राठी,जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा,उपाध्यक्ष पंडित मोहित राम पाठक,जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, बजरंगदल संयोजक विवेक राठौर, जिला सह मंत्री कमलेश,जिला कोष अध्यक्ष महेश मेवाड़ा जिला सेवा प्रमुख डॉक्टर गगन नामदेव, परमवीर संधु सहित अन्य विहिप के पदाधिकारी उपास्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें