सीहोर : नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर का नाम रोशन करने वालों को तीस हजार की राशि दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2024

सीहोर : नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर का नाम रोशन करने वालों को तीस हजार की राशि दी

Sehore-chairman
सीहोर। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जब भी मंच मिलता है यह प्रतिभा अपनी कला का प्रदर्शन कर हमारे शहर का नाम रोशन करती है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर लोक गीत विद्या में रोशन करने वाली टीम को तीस हजार की राशि भेंट कर सम्मानित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संगीत शिक्षक मांगीलाल ठाकुर ने बताया कि गत दिनों नासिक महाराष्ट्र में सम्पन्न राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में संगीतिका कॉलेज की उमा वर्मा ने लोकगीत विधा में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक लाख रुपए और ट्राफी प्राप्त की थी। इसके अलावा अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में संपन्न। जिसमें स्वामी विवेकानंद कॉलेज की मेघा वर्मा ने एकल तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही दिव्यांशु पाटीदार ने सुगम संगीत के अंतर्गत गज़ल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही दीप्ति शर्मा ने कथक नृत्य में द्वितीय स्थान तथा सृष्टि नागदा ने हारमोनियम वादन में तृतीय स्थान प्राप्त किया एम, आर, सी कॉलेज के छात्रों द्वारा समूह गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया आप सभी जोनल लेवल युवा उत्सव के लिए मेरठ उत्तर प्रदेश तथा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में ग्वालियर में भाग लेंगे। यह सभी संगीतिका संगीत महाविद्यालय में संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सीहोर की समस्त प्रतिभाओं को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने समूह के सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए 30000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की और सीहोर का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर बधाई देने वालों में संगीत गुरु पंडित वासुदेव प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी आदि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: