बेगूसराय, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। सियासत से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को भी कार्यक्रम में आने का न्योता मिला है। लेकिन कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस के अलावा भी विपक्ष के कई नेताओं ने निमंत्रण को ठुकराया है। बेगूसराय में पत्रकारों ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से कांग्रेस द्वारा निमंत्रण अस्वीकार किए जाने को लेकर सवाल किया, इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि निमंत्रण स्वीकार करना या अस्वीकार करना कांग्रेस का निर्णय है। जो लोग मंदिर निर्माण करवा रहे हैं, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवा रहे हैं, निमंत्रण दे रहे हैं वो किनको निमंत्रण दे रहे हैं ये उनकी इच्छा है, उनका विवेक है। वहीं जो लोग निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं या अस्वीकार कर रहे हैं ये उनका विवेक और उनकी इच्छा है। हमने भी खबरों में पढ़ा कि कांग्रेस ने विचार-विमर्श करने के बाद ये तय किया है कि वो राम मंदिर की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं बनेंगे।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
बेगूसराय : राम मंदिर समारोह में शामिल होना ना होना उनका विवेक और उनकी इच्छा
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें