बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड के स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रीता देवी एवं उप प्रमुख मोहम्मद इसराइल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव एवं मोहम्मद इरशाद, उर्फ पप्पू राकेश दास सहित 18 पंचायत समिति सदस्यों ने एक आवेदन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। प्रखंड प्रमुख का दो वर्ष का समय सीमा पूरा होने के साथ ही पंचायत समिति सदस्यों में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक सप्ताह पूर्व से ही सुगबुगाहट प्रारंभ हो चुकी थी। बुधवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। प्रखंड प्रमुख रीता देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने हेतु एक आवेदन पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के कार्यालय में पहुंचकर पंचायत समिति सदस्यों ने समर्पित किया। 31 दिसंबर को दो वर्ष का प्रखंड प्रमुख रीता देवी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। समय सीमा पूरा होते ही प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों में और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कान्हा-फुसकी प्रारंभ हो चुकी है। वही पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि 12 जनवरी को 11 बजे से प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समिति सदस्यों की बैठक की जाएगी। हला की प्रखण्ड प्रमुख रीता कुमारी पुनः जीत की दावा पेश कर रही है। हला की पंचायत समिति सदस्य पति लाल साह, उमेश यादव, राकेश दास सहित कई समिति सदस्यों ने बताया कि बिस्फी में पुनः एक बार प्रखण्ड प्रमुख रीता कुमारी की जीत सुनिश्चित हो गई हैं सरकार के निर्देशानुसार यह केवल एक प्रक्रिया की जा रही है।
बुधवार, 3 जनवरी 2024
मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दायर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें