वाराणसी : अयोध्या में राम जन्मभूमि में बिराजेंगे श्रीराम, तो काशी भी होगी राममय : रविन्द्र जायसवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 जनवरी 2024

वाराणसी : अयोध्या में राम जन्मभूमि में बिराजेंगे श्रीराम, तो काशी भी होगी राममय : रविन्द्र जायसवाल

  • मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल व महेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्वच्छता कार्यक्रम में हुए शामिल

Clean-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) अयोध्या में 22 को होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जनपद में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में 9 दिवसीय स्वच्छता अभियान का रविवार को शुभारंभ किया गया। मंत्री अनिल राजभर सलारपुर-सारनाथ, मंत्री रविंद्र जायसवाल व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव तेलियाबाग, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं आसपास, कमिश्नर कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम दशाश्वमेघ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सनातनीयों के पांच शताब्दी के संघर्ष के बाद एक बार फिर भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। इसके लिए आगामी 22 जनवरी का शुभ मुहूर्त सुनिश्चित है। उन्होने बताया कि श्रीराम अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में बिराजेंगे, तो शिव की नगरी काशी भी राममय होगी। 9 दिवसीय विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ 22 जनवरी को अन्य विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। दिन में 11 से 12 बजे तक मंदिरों में सामूहिक आरती एवं 12 बजे से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जीवंत प्रसारण देखा व दिखाया जाएगा। साथ ही भजन कीर्तन, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम का सामूहिक जाप होगा। इतना ही नहीं शाम को दीपों से मंदिरों को सजाया जाएगा। लोग भी अपने-अपने घरों पर दीपक जलाएंगे। इस प्रकार शिव की नगरी काशी का पूरा वातावरण राममय हो जाएगा।


पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम एवं धाम को जोड़ने वाली गोदौलिया से मैदागिन की सड़क एवं आदि विश्वेश्वर मंदिर पर ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य गण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मैदागिन स्थित भारतेंदु हरिश्चन्द्र उद्यान (कंपनी बाग) में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम चितरंजन पार्क और दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण कर मकर संक्रांति की तैयारी देखी। वहीं रैनबसेरों में भी सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में 22 जनवरी तक शहर में अनवरत स्वच्छता अभियान चलता रहेगा। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होने बताया कि वाराणसी में लगभग 100 मंदिरों में जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, उनकी साज सज्जा तथा भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके आलावा विभिन्न मंदिरों में उनके प्रशासन द्वारा स्वतः कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा को भी निर्देशित किया गया है ताकि प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को और भव्य स्वरूप दिया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: