सीहोर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मप्र का 12वां प्रांतीय अधिवेशन हरदा में हुआ। इसमें सीहोर शाखा ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल व विशेष अतिथि रूपा शारदा लुहाडिय़ा थी। कार्यक्रम का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष माया सिंहल ने किया। इस मौके पर 2022 से 2024 तक किए गए सेवा कार्य के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें शाखा को पुरस्कार मिले। अधिवेशन में प्रदेश की 45 शाखाओं की महिला पदाधिकारी शामिल हुई। इस मौके पर सीहोर शाखा को पांच अवार्ड मिले। इस कार्यक्रम में सीहोर शाखा से हमारे अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल, उपाध्यक्ष रजनी बाहेती, प्रतिभा झवर, संगीता राठी, गीता सोडाणी, विनीता सोनी, मंजू अग्रवाल, इन सभी ने हरदा पहुंचकर कार्यक्रम मे भाग लिया साथ बंगाली थीम बंगाली ड्रेस अप के साथ पहुंची। वहां हमारी शाखा को पांच अवार्ड मिले इस दौरान शपथ के कार्यक्रम का, कन्या भोज कार्यक्रम का, किन्नर सम्मान का, धार्मिक कार्यक्रम का, उत्कर्ष कार्य के लिए शाखा को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रांत संबंध प्रमुख श्रीमती प्रतिभा झवर को और प्रांतीय महिला सशक्तिकरण से श्रीमती प्रेमलता रूठिया और ममता पितलिया को विशेष सहयोग का पुरस्कार मिला। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती रुठिया ने बताया कि यह हमारी शाखा के लिए बहुत ही गर्व की बात है। सभी का इस सुंदर साथ के लिए अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल और सचिन श्रीमती संध्या विजयवर्गीय अपनी शाखा की सभी बहनों का आभार प्रकट करती हैं। कार्यक्रम में निर्मला व्यास, शशि विजयवर्गीय, पुष्पा सोनी, ज्योति अग्रवाल, मंजू भरतीया, रजनी बाहेती, गीता सोडाणी, संगीता राठी, मंजू अग्रवाल, विनीता सोनी, ज्योति रूटिया, किरण सोनी, सरोज सोनी, आभा कासट, राधा शर्मा, लता खंडेलवाल, इंदु भावसार आदि ने बधाई दी है।
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
सीहोर : 2022 से 2024 तक किए गए सेवा कार्य के आधार पर पुरस्कार वितरण
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें