लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मरनैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कारिख पोखरा से भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से हो रहा है। निर्माण होने वाले सड़क सह पुल निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर हो रहे घटिया सामग्री, लोकल गिट्टी, मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल की मांग चौतरफा उठने लगे हैं। उक्त सड़क की लंबाई 1.821 किलोमीटर है, जबकि उक्त सड़क निर्माण में 154.,416 लाख रुपये अनुमानित स्टीमेट है। उक्त योजना का कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर प्रमंडल को बनाया गया है। जबकि संवेदक रंधीर कुमार, सिकंदरपुर कुंडल, मुजफ्फरपुर को बनाया गया है। बिडंबना है कि कार्य एजेंसी द्वारा प्राक्कलन बोर्ड में कार्य प्रारंभ एवं योजना पूर्ण का तिथि अंकित नहीं है, जो जांच का बिषय है। आखिर प्राक्कन बोर्ड में कार्यारम्भ एवं कार्य पूर्ण होने का तिथि अंकित नहीं होने से लोगों में भारी असंतोष है। लोगो का शिकायत है कि निर्माण कार्य में सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलन अनदेखी करना संवेदक का मनमानी छुपाने के लिए प्राक्कलन बोर्ड में कार्य शुभारंभ एवं कार्यपूर्ण अंकित नहीं किया गया है। गागन नदी में पुल निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण में स्टीमेट का उल्लंघन किया गया है। पुल निर्माण में मिट्टी युक्त लोकल बालू, लोकल गिट्टी सहित घटिया सामग्री का धरल्ले उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मुखिया प्रतिनिधि अमर बहादुर कामत, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि हजारी कामत,राजद पंचायत अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव, ने संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया है। उक्त लोगों से पुछे जाने पर कहा कि सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितता है, जो जांच से सड़क सह पुल निर्माण में हो रहे संवेदक के मनमानी उजागर होगा। लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा संचालित कार्य के समय कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहता है, तथा कार्य को देख रेख के लिए आज तक कोई अधिकारी कार्य स्थल पर नहीं पहुंचा है।
शनिवार, 6 जनवरी 2024
मधुबनी : सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, जाँच की मांग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें