वाराणसी : शिशिर चेयरमैन व एके ठुकराल बने फर्स्ट वाइस चेयरमैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

वाराणसी : शिशिर चेयरमैन व एके ठुकराल बने फर्स्ट वाइस चेयरमैन

  • इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, वाराणसी डेस्क के मैनेजिंग कमेटी की वार्षिक बैठक में सर्व सम्मति से चुने गए एसोसिएशन के नए पदाधिकारी

Indo-usa-chamber-of-comnerce
वाराणसी (सुरेश गांधी) इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, वाराणसी डेस्क के मैनेजिंग कमेटी की वार्षिक बैठक निवर्तमान चेयरमैन राजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कैंटोनमेंट स्थित होटल रैडिसन में सम्पन्न हुयी। बैठक में वर्ष 2023 - 2024 के लिए मैनेजिंग कमेटी के लिए सर्व सम्मति चुनाव किया गया। एसोसिएशन के चुने गए नए पदाधिकारियों में सीए शिशिर उपाध्याय चेयरमैन के अलावा प्रथम उप चेयरमैन सीए एके ठुकराल व द्वितीय उपचेयरमैन बीएन जॉन शामिल है। चुने गए पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में निर्यातकों एवं उद्यमियों ने बधाई दी है। इसके अलावा मैनेजिंग कमेटी के सदस्य के लिए अलोक बरनवाल, डॉ. अनीता पीडे, भरत कुमार अग्रवाल, राज के. अग्रवाल, रवि पाटौदिया, अनुराग बरनवाल, वीराज अग्रवाल, बी एन दुबे, प्रशांत नागर, डॉ. पी. वी. राजीव, सीए सुरेश आहूजा के अलावा स्पेसल इन्वाइयटी खार्क्सा आलम शामिल है। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने तत्काल प्रभाव से अपना पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीए मुकुल शाह, एसोसिएशन के क्षेत्रीय कमेटी, नई दिल्ली के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश मुंद्रा एवं आरके गोयल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय कमेटी, मुंबई के सदस्य अहसान आर खान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।


सदस्यों के समस्याओ को दूर करने के लिए वचनबद्ध : एके कुकराल

निर्वाचित अध्यक्ष सीए शिशिर उपाध्याय ने बताया कि पिछले वर्ष एसोसिएशन ने उद्यमियों एवं विद्यार्थियों के लिए अनेक उपयोगी सेमिनार का आयोजन किया। जिसका भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने पूर्ण लाभ उठाया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से आईएसीसी वाराणसी डेस्क आगे भी संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच औद्योगिक, आर्थिक, व्यावसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वाराणसी डेस्क विशेष रूप से  संयुक्त राज्य अमेरिका के कंपनियों को इंडिया में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करेगा, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में। चेयरमैन सीए शिशिर उपाध्याय एवं वाइस चेयरमैन सीए ए के ठुकराल तथा बीएन जॉन ने बताया कि आईएसीसी वाराणसी डेस्क सदस्यों के समस्याओ को दूर करने के लिए कटिबद्ध है। एसोसिएशन को सभी सदस्यों के सहयोग से नई उचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेगा। र्निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि इसके साथ ही आईएसीसी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थीओ एवं समाज के अन्य वर्गो के लिए भी कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: