सीहोर। संस्कृत भारती जिला सीहोर मध्य भारत प्रत्येक तीन वर्ष में संस्कृत ज्ञाता एवम संस्कृत अनुरागियों के लिए जनपद सम्मेलन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में संस्कृत भारती जिला सीहोर जनपद सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे स्थानीय शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल नाका सीहोर में आयोजित करने जा रहा है। जनपद सम्मेलन में सारस्वत अतिथि के रूप में भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी शामिल होगें। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन , अतिथि के रूप में सुदेश राय विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस शामिल होंगे। जबकि पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे नगर पुरोहित श्री गणेश मंदिर जनपद सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर जागेश्वर पटेल प्रांत संगठन मंत्री संस्कृत भारती मध्य भारत जनपद सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी एवम संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनपद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज एक जिला स्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया ।इसमें संस्कृत भारती के अध्यक्ष पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे ,जिला मंत्री राकेश सिंह , सह मंत्री सुरेंद्र सिंह यादव ,कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ,शिक्षण प्रमुख श्री वी पी परमार, जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र राठौर ,जिला संपर्क प्रमुख लखन लाल माहेश्वरी साहित्य प्रमुख डॉ गोविंद मंसूरे,संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी नरेश मेवाडा,अभिषेक भार्गव, प्रदीप नागिया, ओम प्रकाश सेन, रवि गोपाल कृष्ण त्यागी, रमेशचन्द्र मेवाड़ा आदि उपस्थित थे। संस्कृत भारती ने सभी संस्कृत अनुरागियों से जनपद सम्मेलन में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
रविवार, 21 जनवरी 2024
सीहोर : पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे जनपद सम्मेलन में
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें