सीहोर। शहर में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध करौली माता मंदिर स्थित फूटा तालाब के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण को लेकर भूमि पूजन कराया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों के साथ बड़ी संख्या में पार्षदगण मौजूद थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका के द्वारा करौली माता मंदिर के पास स्थित फूटा तालाब का कालायाकल्प कर सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा, जिसके तहत पत्थर चुनाई, रेलिंग, पथ मार्ग, पौधारोपण, पाल मजबूतीकरण आदि के कार्य लगभग आठ लाख रूपये की लागत से पूर्ण होंगे। गुरुवार को भूमि पूजन से पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। वहीं क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के आशीर्वाद से करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए है। फूटा तालाब के विकास के लिए जो भूमि पूजन किया गया है। उससे तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा पल मजबूतीकरण के कार्य किए जाऐंगे। जिससे बारिश का पानी इस तालाब बना रहे। बारिश में यह विशाल तालाब में जल लबालब रहता है, लेकिन पाल में पानी के रिसाव के कारण इसका पानी सूख जाता है।
गुरुवार, 25 जनवरी 2024
सीहोर : फूटा तालाब का कालायाकल्प कर सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें