मधवापुर/मधुबनी जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के मधवापुर प्रखंड स्थित रामनिरंजन जनता डिग्री काॅलेज मैदान में वीर शिवाजी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल मुकाबले में हरिने टीम ने मुरलिया को तीस रन से पराजित कर चैंपियन कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिने की टीम के बल्लेबाज गोपाला के 48, अंकुश राज के 47 एवं आलम रजा के 32 रन के बदौलत 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। जबाब में मुरलिया की टीम ने 18.1ओवर में बल्लेबाज अंकित के 41, चंद्रप्रकाश के 32 रन के बदौलत सभी विकेट खोकर 158 रन पर सिमट गई। इस तरह हरिने की टीम ने 30 रनों के अंतर से मुरलिया टीम को पराजित कर दिया। विजेता टीम के कप्तान सरोज आनंद को मुख्य अतिथि विधायक सुधांशु शेखर, विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय कुमार यादव, आईरा के जिला संयोजक सह वरिष्ठ पत्रकार गांधी मिश्र गगन, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू बचनू मंडल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र, पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर ने चैपिंयन कप व 51हजार का चेक प्रदान किया। जबकि उप विजेता टीम मुरलिया के कप्तान विशाल राज को भाजपा नेता शिवकुमार प्रसाद, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पितांबर मिश्र ने कप व 31 हजार का चेक प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच खिताब हरिने टीम के खिलाड़ी शशि शेखर को गणेश ज्वेलर्स के मालिक गणेश साह ने प्रदान किया। श्रृंखला में वेस्ट कीपर का पुरस्कार मुरलिया टीम के खिलाड़ी अंकित को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन हरिने टीम के खिलाड़ी गोपाल, बेस्ट बॉलर का खिताब मुरलिया टीम के कप्तान विशाल राज, वहीं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मुरलिया टीम के खिलाड़ी मोहित राज को दिया गया। टूर्नामेंट में वेस्ट एम्पायरिंग के लिए ब्रजेश मिश्रा, नवीन, नागेंद्र प्रसाद एवं अनील एवं अच्छे कामेंटेरी के लिए समीर आजाद, ओमप्रकाश व स्कोरर प्रियांशु कुमार को आयोजक मंडल के द्वारा कप व पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच देखने के लिए भारतीय क्षेत्र के अलावे बड़ी संख्या में मित्र राष्ट्र नेपाल से दर्शकों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी थी। फाइनल मुकाबले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल व साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे। कार्यक्रम का संयोजन समिति के प्रवक्ता निखिल मिश्रा ने किया। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार अकेला, एसएसबी इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, प्राचार्य जयमंत मिश्र, नितिन झा, गणेश साह, आयोजन समिति के संयोजक शिवकुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष पितानबर मिश्र, संयोजक अमरेन्द्र कुमार बबलू, उप सचिव अतिबूल रहमान, कोषाध्यक्ष सतीश साह, व्यवस्थापक शैलेन्द्र साह, मुस्तकिम, रजवन साह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
बुधवार, 17 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : वीर शिवाजी टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में हरिने बना चैंपियन टीम
मधुबनी : वीर शिवाजी टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में हरिने बना चैंपियन टीम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें