सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय अल्फा-प्रोटिन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को एक मात्र मैच खेला गया था। इस एक तरफा मुकाबले में शहर के प्रतिभाशाली बल्लेबाज अंशु सोनी की 40 गेंद पर 46 रन और तीसरे नंबर पर उतरे निर्भय प्रजापति ने मैच के 15 वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका मारकर अकिरा टीम को छह विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अकिरा टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर जैसे-तैसे 138 रन बनाए थे। इसमें अर्पन गुप्ता ने 13 गेंद पर 15 रन, राहिल ने 35 गेंद पर 25 रन, पव्रिता ने 28 गेंद पर 20 रन और पियुष राज सक्सेना ने 19 गेंद पर शानदार 31 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। वहीं पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन वर्मा ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट, फरहान ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, यामिनी, कृष्णा शर्मा, अंशु सोनी, प्रदुनिया विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ने मात्र 15 ओवर में चार विकेट खोकर यह मैच छह विकेट से जीत लिया। इस मैच में पीपीसीए की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम ने 16 गेंद पर 34 रन-अंशु सोनी ने 40 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा विकास ने 14 गेंद पर 17 रन, प्रदुनिया विश्वकर्मा ने 11 गेंद पर 11 रन, निर्भय प्रजापति ने सात गेंद पर 14 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा अकिरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए पियुष राज सक्सेना-गौरव ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। मैच के अंत में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रवीण तिवारी, रुपेश पारोचे, मदन कुशवाहा, अतुल कुशवाहा आदि ने पीपीसीए टीम के हरफन मौला खिलाड़ी अंशु सोनी की 46 रन की पारी और एक विकेट की गेंदबाजी पर पुरस्कार प्रदान किया।
आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार की सुबह पहला मैच डीसीए-रेलवे और दूसरा मैच दोपहर में टीम जूनियर-एनसीसीसी रेड के मध्य खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें