सीहोर : राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर ने किए जरूरतमंद लोगों को वस्त्रदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

सीहोर : राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर ने किए जरूरतमंद लोगों को वस्त्रदान

Nss-sehore
सीहोर, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान किए। वस्त्रदान अभियान में श्री सत्य साई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय पचामा और शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गार्गी सिंह और डॉ.मंजरी अग्रिहोत्री के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा किया जिसमें लोगों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। स्वयंसेवको ने असहाय,जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए संस्थान में छात्र–छात्राओं से लोगों के लिए गर्म वस्त्रों को दान करने की अपील कि गई जिसमें लगभग 76 छात्र–छात्राओं ने अपने वस्त्र दान किए जिनको 47 से अधिक लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में मुगिस्पुर के आस–पास रह रहे बेसहारा लोगों को उनकी झुग्गी झोपडी में पहुंच कर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना श्री सत्य साई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.मुकेश तिवारी और शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के वस्त्रदान अभियान की सरहाना की। अभियान में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों तक वस्त्रों को वितरण किए गए। वस्त्र दान अभियान में सीहोर के वरिष्ठ रा.से.यो स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा, श्रद्धा मेवाड़ा, वैभव राठौर,दीक्षा राठौर,दीपांशी, सुहानी,दीपिका आदि ने अभियान में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: