सीहोर : जो व्यक्ति जैसा करता है वैसा भरता है जीवन चक्र उसे छोड़ता नही है : पं रविशंकर तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

सीहोर : जो व्यक्ति जैसा करता है वैसा भरता है जीवन चक्र उसे छोड़ता नही है : पं रविशंकर तिवारी

  • कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ हनुमान फाटक परिसर में भागवत कथा का शुभारंभ

Pt-ravi-shankar-tiwari-sehore
सीहोर। जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है वैसा ही उस व्यक्ति को फल भोगना पड़ता है जीवन चक्र किसी भी कीमत पर उसे छोड़ता नही है। धुंधकारी ने जैसा किया उसे वैसा ही भोगना पड़ा और गौकरण ने जैसा किया वैसा ही उन्हे फल प्राप्त हुआ। बुरे काम करने वाला व्यक्ति मरने के बाद भी स्वर्ग नही जाता है परिजनों के तर्पण करने के बाद भी कई बार उसे मौक्ष नही मिलता है उक्त उदगार हनुमान फाटक मंदिर परिसर में शुक्रवार से प्रारंभ हुई सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर भागवत भूषण पं रविशंकर तिवारी ने श्रद्धालुजनों के मध्य व्यक्त किए। कथा के प्रथम दिवस भागवत भूषण पं रविशंकर तिवारी ने भागवत का सार बताते हुए कहा कि धुंधकारी और गौ करण दोनों भाई थे परंतू दोनों में असामानताऐं थी धुंधकारी सभी प्रकार के बुरे कर्म करता था और गौ करण भगवान के भक्त थे बुरे कार्यो के कारण धुंधकारी प्रेत बनकर घूम रहा था जबकी गौ करण ने उसकी सदगति के लिए पींडदान किया था परंतू अत्याधिक कुकर्मो के कारण वह प्रेत बन गया था तब संतों ने भाई की सदगति के लिए गौ करण को श्रीमद भागवत कथा कराने का उपाए बताया था। भागवत कथा कराने से महापापी धुंधकारी को मौक्ष प्राप्त हुआ। पं रविशंकर तिवारी ने आगे कहा की भागवत कथा दुर्जनों को तार देती है भक्तों को भगवान से मिला देती है।


प्राचीन श्रीहंसराज मठ दशहरा वालाबाग के संतश्री हरि रामदास महाराज,नगर पुरोहित पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे के सानिध्य में हिंगलाज माता मंदिर से मातारानी एवं देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर बैडबाजों ढोल ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा करबा क्षेत्र के बजरिया सहित प्रमुख मांगों से होकर हनुमान फाटक मंदिर परिसर पहुंची। अनेक स्थानों पर कलश शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षाकर नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सम्मिलित श्यामा गाय और रथ भगवान की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। हनुमान फाटक मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य शुभारंभ पं हरीश तिवारी के सानिध्य में किया गया। प्रतिदिन भव्य पंडाल में दोपहर दो बजे से शाम पंाच बजे का श्रीमद भागवत कथा होगी। मध्य श्रीकृष्ण रुकमणी मंगल विवाह के समय कस्बा निवासी कुमारी मानसी पुत्री बाबूदास बैरागी का विवाह राहुल पुत्र मनोहर दास बैरागी ग्राम गुराडिया के साथ सम्पन्न होगा। दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा सुनने के लिए पहुंचे मुख्य यजमानों के द्वारा भागवत जी की आरती की गई प्रदान का वितरण किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: