नई दिल्ली : सत्तर हज़ार मछलियों को दिया अभयदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जनवरी 2024

नई दिल्ली : सत्तर हज़ार मछलियों को दिया अभयदान

  • दिल्ली में संपन्न हुआ अनूठा जीव दया कार्यक्रम 

Fish-release-to-water
नई दिल्ली, 7 जनवरी, जैन धर्म के तेबीसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में दिल्ली की श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, अशोक विहार एवं जीवदया संस्थान ने अहिंसा व करुणा का अनूठा आदर्श प्रस्तुत किया है। भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक के दिन ही श्रमण संघीय राजस्थान प्रवर्तक डॉ. राजेंद्र मुनि का सत्तरवां जन्मदिवस होने से लगभग 70000 (सत्तर हज़ार) जीवित मछलियों को दिल्ली की ग़ाज़ीपुर मछली मंडी से खरीदकर मुरादनगर से बहती गंगा नदी में प्रवाहित की। श्रमण संघीय वरिष्ठ उपाध्याय प्रवर श्री रमेश मुनि जी म. के पावन सानिध्य में साहित्य दिवाकर डॉ सुरेंद्र मुनि की पावन प्रेरणा से संपन्न हुए इस कार्य में जीव दया प्रेमियों ने बढ़चढ़कर इस पुनीत कार्य के लिए अपनी अर्थ लक्ष्मी का सदुपयोग किया। जीवदया के इस अनुपम और प्रेरणादायी कार्य के लिए श्रमण डॉ. पुष्पेंद्र ने सभा और जीव दया संस्थान के सदस्यों की अनुमोदना की और कहा कि इससे मांसाहारी लोगों को प्रेरणा लेकर मांसाहार त्याग करना चाहिए और उन्हें करुणामय शाकाहारी जीवनशैली अपनानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: