- विद्यालय के विकास को लेकर विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन का लिया गया निर्णय
बताया गया कि विद्यालय परिसर में बाहरी लोग भी प्रतिदिन आ जाते हैं जिससे सुरक्षा बाधित होती है। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की शेष चहारदीवारी का निर्माण कार्य अविलंब कराने का निदेश दिया गया। विद्यालय के मुख्य गेट एवं अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। विद्यालय के मुख्य द्वार पर गार्ड की व्यवस्था का निदेश दिया गया। गार्ड द्वारा अनाधिकृत लोगों को विद्यालय में प्रवेश करने से रोका जायेगा। विद्यालय भवन में संचालित एकलव्य छात्रावास के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था रखने को कहा गया। सभी वर्ग कक्षाओं में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा खिड़कियों के टूटे हुये शीशों को तुरंत बदलने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया। शौचालयों में दरवाजे, कुंडी आदि की आवश्यकतानुसार तुरंत मरम्मती सुनिश्चित कराने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इन कार्यों को विद्यालय विकास निधि की राशि से वित्तीय नियमावली का अनुपालन करते हुए कराया जाना है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरनौत को इसका अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका, वरीय शिक्षक,प्रबंधन समिति के सदस्य अम्बिका प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें