सीहोर : उत्कृष्ट कार्यो के लिए राजस्व मंत्री ने मेवाड़ा को किया सम्मानित। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जनवरी 2024

सीहोर : उत्कृष्ट कार्यो के लिए राजस्व मंत्री ने मेवाड़ा को किया सम्मानित।

Republic-day-honer-sehore
सीहोर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश जिला सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के श्री सत्य साईं प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय पचामा सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा को राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा और श्री प्रवीण सिंह ने पुलिस लाइन पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सीहोर जिले के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा को उनके द्वारा किए गए विगत 8 वर्षों के सेवा कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। मेवाड़ा को यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने और उनके द्वारा जिला मुख्यालय पर सरकार व शासन प्रशासन के साथ मिलकर जिले में अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने व एड्स, बाल संरक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्त दान, स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम, रैली, नुक्कड़ नाटक और कार्यशालाओं के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक करते रहते हैं। स्वयंसेवक की उपलब्धि पर श्री सत्य साईं प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर के कुलपति डॉ.मुकेश तिवारी और रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गार्गी सिंह ने विश्वविद्यालय में स्वयंसेवक को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी और निरंतर जनकल्याण के कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया साथ ही संस्थान के डॉ.धीरज शिन्दे, डॉ.ममता व्यास सहित दीपेश कुमार अहिरवार, अभिषेक विश्वकर्मा, घनश्याम बामनिया सहित जिले के समस्त स्वयंसेवको ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं: