- गरीबों को बास आवास, गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी, महगांई, शिक्षा, स्वास्थ्य और अडानी अंबानी के लूट खसोट को ढ़कने के लिए भाजपा राम व राम मंदिर को बनाया है मुद्दा : श्याम पंडित
खजौली /मधुबनी, 07 जनवरी, भाकपा-माले से सम्बद्ध अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के खजौली प्रखंड के कार्यकर्ताओं का बैठक बीड़ौल मुशहरी पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक को संबोधित करते है खेग्रामस के राज्य कार्यकारणी सदस्य श्याम पंडित ने कहा कि गरीबों के बास आवास, रोजगार,गरीबी, भूखमरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अडानी, अंबानी के द्धारा जारी लूट खसोट पर से ध्यान भटकाने के लिये भाजपा राम व राम मंदिर के नाम पर उन्माद फैला रही है. खेग्रामस ग्रामीण गरीबों और मजदूरों के सवाल पर 18 एवं 19 जनवरी को पूरे बिहार के प्रखंड कार्यालय पर खेग्रामस धरना प्रदर्शन करेगा. इस अवसर पर बोलते हुए खेग्रामस के खजौली प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद दास ने कहा कि खजौली प्रखंड अंचल कार्यालय पर भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवास की जमीन व पक्का मकान, जैसे 5 गारंटी योजना लागू करने की मांग पर 19 जनवरी को खजौली प्रखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक को श्रवण राम,कौशल्या सदाय,हीरा देवी सदाय ने भी संबोधित किया. जबकि बैठक में दर्जनों कार्यकताओं ने भाग लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें