फतेहपुर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान एवं उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी सहित राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीश सिंह एवं फतेहपुर जिलाध्यक्ष राजन तिवारी द्वारा फीता काट कर किया गया है। बताते चलें कि खागा तहसील क्षेत्र के बेचू का पुरवा मजरे कर्मेपुर के चौराहे पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन संगठन के शीर्ष एवं प्रदेश के अलावा जिला प्रमुख के नेतृत्व में किया गया है। इस दौरान कार्यालय प्रभारी एवं खागा तहसील महासचिव कन्हैया लाल पटेल ने बताया कि संगठन के इस कार्यालय पर आमजनमानस की सुनवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण पत्रकारिता नियम के तहत कराने का कार्य किया जाएगा। कार्यालय का उद्घाटन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीश सिंह, जिलाध्यक्ष राजन तिवारी एवं तहसील खागा महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी कन्हैया लाल पटेल ने उपस्थित लोगों को संगठन की नीतियों एवं कारगुजारियों पर प्रकाश डालते हुए आम जन के आवाज को उठाने के लिए वचनबद्ध होते हुआ पत्रकारिता धर्म का पालन करने की बात कही है। इस दौरान राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीश सिंह ने जिलाध्यक्ष राजन तिवारी की प्रशंसा करते हुए समूचे जनपद में संगठन के विस्तार के साथ ही हर तहसील एवं क्षेत्र में कार्यालय खोलने का निर्देश देते हुए सहयोग की बात कही है जिसका समर्थन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने किया है जिस पर जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को आश्वासन देते हुए अतिशीघ्र कार्य करने की बात कही है। उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार भी दिया गया है। इस दौरान संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित मुन्ना तिवारी, लक्ष्मी पटेल, अभिषेक गुप्ता, कमलेश पटेल, संतोष श्रीवास्तव, राजेश पटेल, जय सिंह, मोहन लाल, विकास पटेल सहित कई अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे हैं।
रविवार, 14 जनवरी 2024
फतेहपुर : राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें