जयनगर/मधुबनी, अगस्त क्रांति आन्दोलन के शुरूआती दौड़ में 13 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के गोली से शहीद हुए मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी निवासी शहीद नथुनी साह का निर्माणाधीन स्मारक पर 13 अगस्त 2024 को लगाने हेतु शहीद मेला लगाने एवं स्मारक का पूर्ण निर्माण कर शहीद मेला आयोजित करने का आह्वान किया गया। “अंग्रेज भारत छोड़ो“ अगस्त क्रांति आन्दोलन के शुरूआती दौड़ के आंदोलनकारी शहीद नथुनी साह का स्मारक नगर पंचायत जयनगर के अंतर्गत शहीद चौक,जयनगर पर कई वर्षो से निर्माणाधीन है। स्मारक निर्माणाधीन रहने के कारण स्मारक के भीतर और बाहर परिसर में गंदगी में हमेशा तब्दील देखा जाता है। ज्ञात हो की अंग्रेज भारत छोड़ो आन्दोलन अगस्त क्रांति के शुरूआती दौड़ में जयनगर थाना में सैकड़ो स्वतंत्रता सेनानी आंदोलनकारियों को अंग्रेज के सिपाहियों के द्वारा गिरफ्तार कर थाना में बंदी बनाया गया था और अंग्रेज पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर विरोध तथा संघर्ष हुआ था। इसी दौरान जयनगर प्रखंड के अंतर्गत दुल्लीपट्टी गाँव के निवासी 1919 में जन्म लिए मात्र 23वर्ष के उम्र में अंग्रेज के गोली से नथुनी साह शहीद हो गए। मधुबनी जिला में उनके पहला शहादत के बाद जयनगर के चर्चित शहीद चौक नाम पड़ा और कुछ वर्षो बाद शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया था, जो निर्माणाधीन है। पूर्व में शहीद नथुनी साह के निर्माणाधीन स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के द्वारा झंडा फहराया जाता था, लेकिन स्वतंत्रता सेनानी जीवित नही रहने के कारण अब जेपी सेनानी अनरूद्ध ठाकुर के द्वारा झंडा फहराया जाता है। आज इस स्थल पर जेपी सेनानी अनरूद्ध ठाकुर, भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा-माले, समाजसेवी विरेन्द्र यादव, शिक्षक मनीष झा सहित अन्य लोगों ने शहीद नथुनी साह का बड़ा फोटो लगाए और जनप्रतिनिधि व जनसहयोग से निर्माणाधीन स्मारक को 13 अगस्त 2024 को पूर्ण निर्माण कर शहीद मेला आयोजित करने का आह्वान किया गया।
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

मधुबनी : शहीद मेला आयोजित करने का किया आह्वान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
Newer Article
मधुबनी : नरार में आयोजित टूर्नामेंट मैच के दूसरे दिन मधुबनी ने समस्तीपुर ने हराया
Older Article
मधुबनी : फुटबॉल टूनमिंट मैच के दूसरे दिन बनारस ने बोकारो को 3 गोल से हराया
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें