सीहोर : लोक सभा चुनाव 2024 के निमित्त भारतीय जनता पार्टी का दीवार लेखन कार्यक्रम.... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2024

सीहोर : लोक सभा चुनाव 2024 के निमित्त भारतीय जनता पार्टी का दीवार लेखन कार्यक्रम....

Bjp-sehore-wall-painting
सीहोर। सोमवार को मकर संक्रांति के दिन भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहर के बस स्टैंड के समीपस्थ गीता भवन की दीवार पर एक बार फिर से मोदी सरकार और कमल का फूल बनाकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर विधानसभा अध्यक्ष सुदेश राय और भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।  इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मालवीय ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2024 के निमित्त भारतीय जनता पार्टी का दीवार लेखन कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है। एक बार फिर से मोदी सरकार- इस स्लोगन के साथ हर बूथ पर वाल राइटिंग का कार्यक्रम होगा। हमारा प्रयास है कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान में अपने आप को आत्मसात कर जुड़े और इस कार्यक्रम को सफल बनाए। दीवार लेखन कर एक बार फिर से भाजपा सरकार और कमल का फूल बनाया गया।  भाजपा नगर मंडल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं, आम जनों को बताया गया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, तब से लेकर आज तक विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ सीधे हम सभी जनता को मिल रहा है। आने वाले दिनों में और भी ऐसी कई योजनाएं भारत सरकार चलाने वाली है, जिसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इस मौके पर भाजपा नेता सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र राठौर, प्रदीप बिजोरिया, सुभाष मेवाड़ा, गोपाल दास सोनी, प्रदीप गौतम, नरेन्द्र राजपूत, आशीष पचौरी, अशुतोष त्यागी और राजेश परिहार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: