- BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक
सरकार नहीं बता रही तीन आंकड़े, कितने नए लोगों को नौकरी दी, कितने बाहरियों को दिया रोजगार और कितने नियोजित शिक्षकों को बनाया राज्यकर्मी
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में करीब-करीब 10 लाख शिक्षकों की जरूरत है। बिहार में नियोजित, नए शिक्षक, अतिथि शिक्षक सहित सभी को मिलाकर 3 लाख 95 हजार शिक्षक हैं। यहां आधे से ज्यादा पद अभी भी खाली हैं। कोई भी स्कूल में स्थिति बदली नहीं है। नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में पत्रकारों ने जब कुछ शिक्षकों से सवाल पूछा कि उप राष्ट्रपति कौन हैं, बीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है तो 10 में से 9 शिक्षक उसका सही जवाब नहीं दे पाए। क्या इन्हीं के भरोसे बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा। अंधे में काणा राजा वाली बात है। अभी तक सरकार ने नहीं बताया है कि 2 लाख 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया उनमें कितने पहले से नौकरी कर रहे थे, कितने बिहार के लोगों को नौकरी मिली, कितने दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दी। ये तीन आंकड़े कोई नहीं बता रहा है।
तेजस्वी यादव से कोई नहीं पूछने वाला कि उनके मां-बाबू जी 15 साल सत्ता में थे तो कितनों को दी नौकरी
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव वही आदमी है जो कह रहे थे एक कैबिनेट में बैठेंगे तो 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे। कोई उनसे पूछने वाला नहीं है आपके मां-बाबू जी 15 वर्षों तक सत्ता थे तो एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी। नीतीश कुमार 18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं और एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी। अब अचानक से उनको ज्ञान हो गया है कि 2 लाख 25 हजार को नौकरी दे रहे हैं। ये 2 लाख 25 हजार का आंकड़ा गलत है। इसमें बड़ी संख्या उन शिक्षकों की है जो पहले से नौकरी कर रहे थे, उनका सर्विस कंडीशन बदला है। पहले नियोजित शिक्षक थे, अब उन्हें राज्यकर्मी बताया जा रहा है। अभी भी उन शिक्षकों को कोई फायदा नहीं है। दूसरा बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी दी है, तीसरा कितने बिहार के लोगों को नौकरी दी है वो संख्या किसी को नहीं मालूम है, लेकिन जो भी है वो संख्या पर्याप्त नहीं है, उससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें