गाजियाबाद : मेवाड़ में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

गाजियाबाद : मेवाड़ में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

  • चेयरमैन डॉ गदिया ने किया झंडारोहण, पांच पुस्तकों का लोकार्पण हुआ

Republic-day-in-mewad
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में 75वां गणतंत्र दिवस रंगारंग तरीके से मनाया गया। कविताएं, एकल एवं समूह नृत्यों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने गणतंत्र को कृतज्ञ भाव से याद किया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने पांच पुस्तकों का लोकार्पण किया। इनमें तीन पुस्तकें ‘ऐसे होगा हमारे भारत का नवनिर्माण’, ‘श्री गुरु गोविन्द सिंह’ व ‘नया जमाना नये उजाले’ उनकी स्वयं की लिखी हुई हैं। दो पुस्तकें इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल की हैं। गणतंत्र दिवस की सुबह मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने तिरंगा फहराया। मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर अपनी भावांजलि देश को समर्पित की। ऑडिटोरियम में चेयरमैन डॉ. गदिया ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में हमारे देश ने आशातीत तरक्की की है। अब हमारी किसी और देश से तुलना नहीं होती। हम अतुलनीय हैं। हमारा देश वंदनीय है। 130 करोड़ की आबादी, विभिन्न संस्कृति, विभिन्न बोलियां, अलग रहन-सहन, खान-पान होने के बावजूद हमारा देश एक है, यह हमारे मजबूत गणतंत्र की अमर पहचान है। हमारे पास आज 75 करोड़ युवा हैं। अगर इन्हें शिक्षक सही दिशा दे दें तो ये विश्वभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हें। इन्हीं नौजवानों के कौशल से हमारा देश विश्वगुरु कहलाएगा। वर्ष 2050 में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे आगे होगी। इस अवसर पर मेवाड़ परिवार के समस्त सदस्य एवं विद्यार्थी भारी संख्या में मौजूद थे। संचालन नंदिनी एवं आकांक्षा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: