सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सड़क के मार्ग का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों से कराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सड़क के मार्ग का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों से कराया

Bhumi-poojan-sehore
सीहोर। गत दिनों संत रविदास की जयंती पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय पार्षद एवं जाटव समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर से चर्चा की थी, वहीं बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर शहर के वार्ड क्रमांक 11 पहुंचे और क्षेत्रवासियों से लाखों रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सड़के के निर्माण कार्य का भी श्रीगणेश करते हुए कहा सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर किया जाना चाहिए। इस सड़क निर्माण को लेकर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद लोकेन्द्र वर्मा ने काफी मेहनत की थी, उनके कार्यकाल में वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्य नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा कराए जा रहे है। वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद लोकेन्द्र वर्मा ने बताया कि बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा करीब साढ़े छह लाख की लागत से बनाई जाने वाले सड़क का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों से कराया गया था। इसके अलावा जाटव समाज की ओर से सनी जाटव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने संत रविदास के मंदिर के समक्ष ही सामुदायिक भवन की मांग को लेकर भी एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर सनी जाटव, राहुल कचनारिया, रमेश जाटव, नारायण परिहार, रतन दीवान, नरेन्द्र बनभैया, शशांक दीवान, हेमंत जिगनी, मोनू जाटव, राकेश जाटव, मयंक कचनारिया, बबलू मैकेनिक, जितेतन, रोहित महोबिया, कपिल पुरवईया, उमेश मंगरोलिया, पार्षद सपना मालवीय, कमलेश राठौर, राहुल राय सहित अन्य क्षेत्रवासी और पार्षद मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: